सिजुआ क्षेत्रीय सभागार में बिधुत सुरक्षा पर कार्यशाला

कतरास । आज सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में विधुत सुरक्षा पर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुये डी जी एम एस के डिप्टी डायरेक्टर (इलेक्ट्रिकल) प्रवीण एस ने कहा कि बिजली में फॉल्ट होने पर कार्य करने से पूर्व प्रॉपर शार्ट डाउन नही होने के कारण दुर्घटना घटती है, इसलिये डिसिप्लिन (नियमानुसार) के तहत लोटो आइसोलेशन अत्यंत आवश्यक है ,सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने से शून्य दुर्घटना के साथ कार्य किया जा सके, जीएम सुरक्षा पी के दुबे ने कहा कि बरसात के दिनों में बिजली की समस्या बढ़ जाती है इसलिये सुरक्षा नियमो का पालन करते हुये कार्य को निष्पादित करे।

सिजुआ महाप्रबंधक अनूप राय ने कहा कार्य के दौरान सुरक्षा का खास ख्याल रखे,आपका जीवन आपके परिवार व कंपनी के लिये बहुमूल्य है। आई एस ओ अधिकारीयो ने भी कहा कि वर्षा के मौसम में बिजली तार, खंभों का समय समय पर निरीक्षण करते रहना चाहिये,ताकि कोई घटना दुर्घटना न हो।

मौके पर जी एम अरुण राय, पी के दुबे, एम सेफ्टी ई एन एम आर के झा, एम सुरक्षा ए के राय,आई एस ओ अधिकारी किशोर यादव व बी पी सिंह, ज्ञानेश्वर प्रसाद, डीके श्रीवास्तव, सिजआ महाप्रबंधक अरुण राय, अपर महाप्रबंधक बी महतो, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एस के जायसवाल,क्षेत्रीय असैनिक अभियंता ई एन एम एन के मिश्रा, चेतन चौहान , निचितपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह, एजेंट मो आलमगीर, ए के झा, अनिल कुमार सिंह,मैनेजर एस के नंदा, गोपाल कुमार,संतोष चौधरी,चेतन चौहान,धीरज कुमार ,बी के झा,डी दास, एस के चौधरी,बृजेश कुमार,बलराम कुमार, जीएल धुर्वे,अभियंता लोकेश जैन,गौरव कुमार,दीपक बरेठ,प्रेम शंकर मंडल,हीरा महतो,सुबोध सिंह,मो मुस्तकीम खान,आर बी दोरजी सहित सिजुआ क्षेत्र के सभी कोलियरी के इंजीनियर्स सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *