धनबाद । NH-2 हाईवे पर तोपचांची थाना क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह एक पिकअप वैन की सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें एक की मौत तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि कोलकाता से पिकअप वैन द्वारा मछली लेकर कारोबारी शेखर दास अपने सहयोगियों के साथ डाल्टेनगंज गया था। जहां गाड़ी से मछली अनलोड करने के बाद कारोबारी अपने सहयोगियों के साथ कोलकाता वापस लौट रहा था। इसी दौरान तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर सड़क किनारे एक लोरी खड़ी थी। जिसे पिकअप वैन ने टक्कर मार दिया। जिससे वैन में सवार मछली कारोबारी शेखर दास की मौत हो गई तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि वैन में सवार 6 अन्य लोगों को भी दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को घटनास्थल से धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों के नाम रविता धर, कार्तिक दास, सुदीप बिस्वास, चुटका कुमार और विपला मलिक बताया जाता है। वैन में सवार सभी लोग पश्चिम बंगाल कोलकाता में नयाडीह के निवासी है।
