धनबाद । धनबाद के भगोड़े मोस्टवांटेड अपराधी प्रिंस खान की तलाश में धनबाद पुलिस वासेपुर स्तिथ उसके घर पहुंची और ढोल नगाड़े बजा कर 30 दिन के अंदर सशरीर धनबाद न्यायायलय में पेश होने का इस्तेहार चिपकाया।इस्तेहार में उसके भाई गोपी खान का भी जिक्र धनबाद न्यायालय के निर्देश पर की गई है। यह कार्रवाई बैंक मोड़ थाना प्रभारी की मौजूदगी में संपन्न किया गया। इस मामले में जानकारी देते हुए धनबाद पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 284/2021 के तहत प्रिंस खान उर्फ हैदर अली, उसके भाई गोपी खान उर्फ जियाउल रहमान और पिता नाशीर खान जो की कमर मकदूमी रोड के निवासी है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश होना है नहीं तो 30 दिनों के बाद घर की कुर्की जब्ती की जायेगी।
