झरिया । शनिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस झरिया थाना क्षेत्र के एना कोलियरी के समीप मोहल्ले में व इंडस्ट्री में साइबर अपराध को लेकर छापेमारी किया. पिछले दिनों एना कोलियरी के आसिफ अंसारी एवं इंडस्ट्री कोलियरी निवासी अजीत कुमार को दर्जनों डेबिट कार्ड एवं नगदी के साथ गिरफ्तार की थी. इस संबंध में पूछताछ करने पर तत्काल बरामद डेबिट कार्ड के विषय में पुलिस को जानकारी नहीं दिया था. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने के बाद साइबर अपराध से जुड़े होने की बात कबूल की थी. शनिवार को 4 सदस्यीय पश्चिम बंगाल की पुलिस टीम उसे अपने साथ लेकर झरिया थाना आई थी. झरिया थाना पुलिस के साथ पकडे गये दोनों युवको के घर पर जाकर तफ्तीश किया. पुलिस को क्षेत्र के कई अन्य युवकों के अपराध में शामिल होने की बात कही थी.
पुलिस उन युवकों को तलाश कर रही थी. लेकिन सभी युवक क्षेत्र से गायब थे . स्थानीय पुलिस भी पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ साइबर अपराध में शामिल युवकों की तलाश कर रही है. झरिया थाना पुलिस इस संबंध में अभी कोई टिप्पणी करने से बच रही है . बंगाल पुलिस के छापेमारी टीम में एसआई सुदर्शन मंडल वासुदेव कुमार सहित अन्य लोग थे.
