झरिया । शनिवार को धनसार पुलिस ने 61 लाख रुपये के गबन करने के आरोपी विकास को बरमसिया से दबोचा। धनसार पुलिस विकास से पुछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि डेढ़ वर्ष पूर्व विकास के मामा संजय श्रीवास्तव ने धनसार थाना मे 61 लाख रूपए गबन करने का मामला दर्ज कराया था।यह मामला हाई कोर्ट मे लम्बित था।जहां विकास का बेल रिजेक्ट होने के बाद पुलिस ने कारवाई की।
