धनबाद । टीकीयापाड़ा में वृद्ध की हत्या, घर में संदिग्ध स्थिति में मिला शव । घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनसार थाना क्षेत्र के टिकिया पाड़ा में रविवार की सुबह घर में एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला, उनके चेहरे पर चोट के निशान भी बताए जा रहे हैं । घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।
सूचना मिलते ही डीएसपी और धनसार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए। मृतक की पहचान सुभान अंसारी नामक व्यक्ति के रूप में हुई जो हाजी इमरान के तीन तल्ला मकान के फर्स्ट फ्लोर के किराये के मकान में रहता था। मोतिहारी में मजदूरी का काम करता था । स्थानीय लोगों के अनुसार उसका संबंध एक महिला के साथ था । जो अक्सर उस व्यक्ति के पास आती-जाती रहती थी। वहीं मृतक के पुत्र ने उस संदिग्ध महिला पर ही अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो सकी ।
