धनबाद । जिले के टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटानिया पंचायत में बुधवार-गुरुवार की देर रात लूट की योजना बनाकर घर में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लाया गया । जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राशन दुकान संचालक शंकर सिंह अपने घर में सो रहे थे, तभी हथियारों से लैस अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने राशन दुकान संचालक शंकर सिंह को जांघ में गोली मार दी।
वहीं घायल दुकान संचालक ने मीडिया को बताया कि 70 से 80 हजार नगद अपराधी लेकर चंपत हो गए। घटना के बाद परिजनों ने घायल दुकान संचालक को इलाज के लिए एसनएमएमसीएच में भर्ती किया है।
