कतरास । आज छोटकी बौआ धोबी कुल्ही के ग्रामीणों को टुंडी विधायक मथुरा महतो के पहल पर भूली के क्षेत्रीय अस्पताल के समीप में भूमि आवंटन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने भूली क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में विधायक मथुरा महतो को माला पहना कर सम्मानित किया। श्री महतो ने मीडिया को बताते हुए कहा कि छोटकी बोआ ग्रामीणों के लिए यह जगह दी गई है फिलहाल अभी जो लोग धोबी कुल्ही के ग्रामीणों लोग डेंजर जोन में रह रहे हैं पहले उन लोगों को यहां पर बसाया जाएगा बाकी बचे हुए ग्रामीणों को अलग जगह व्यवस्था की जाएगी इसके लिए कमेटी तैयार कर दी गई है ।छोटकी बोआ दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेश रजक ने धन्यवाद ज्ञापन में बताया कि काफी लंबे समय के लड़ाई के बाद आज यह भूमि आवंटन की गई है ।
इस कार्य में हिंदी विधायक का योगदान रहा इस पर दक्षिणी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा धन्यवाद देते हैं मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महेश रजक, उत्तम रजक,संतोष रजक, अजीत रजक, अशोक रजक,विक्की रजक, बेचन रजक, विनोद रजक, सुजीत रजक, बबलू रजक, मुकेश रजक, रोहित रजक, हिमांशु रजक, मीरान रजक सहित भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।
