कतरास । आज तेतुलामरी के नेहरू महिला इंटर महाविद्यालय में 11 की छात्राओं का 12 की छात्राओं ने बुके देकर स्वागत किया।महाविद्यालय के 3 टॉपर छात्राओं के अभिभावकों को भी महाविद्यालय परिवार की ओर से शाल ओढ़ाकर बुके देकर व छात्राओं को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान सह स्वागत समारोह में टुंडी विधायक सह सतारूढ़ दल के सचेतक शाषी निकाय के अध्यक्ष ने कहा कि 90 प्रतिशत अंक लाये बेहतर कालेज में नामांकन होगा,आत्महत्या जैसे महामारी से बच्चे बचे,नेहरू महिला इण्टर महाविद्यालय तेतुलमारी में अभिभावक अपने बचियो को भेजे शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी मिलेगा।जीवन में हर कठिनाई को समाना करना सिखे।आत्मशक्ति से हर समस्या को झेल सकते है।आत्मशक्ति को हमेशा बरकरार रखे।

जैक के सदस्य सह शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इण्टर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि तमिलनाडु हाई कोर्ट में चैलेंज एक छात्रा ने किया था, की 500 में 499 नही 500 अंक प्राप्त किया था यही कॉन्फिडेंस होना चाहिये, आपसब अपने अपने अभिभावक के लिये बीच है आपको पौधा बनकर फालना फूलना होगा,सपना बाद देखिये,प्रत्यन्तन करे जब कभी आपको अपने आप में अकेलापन होने का अनुभव मिले तो आंख बंदकर अपने माता पिता को याद करे। सारा दुःख दूर हो जाएगा।
नेहरू महिला इण्टर महाविद्यालय तेतुलमारी के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने धन्यबाद ज्ञापन के दौरान कहा कि अतिथियों द्वारा बताया गये बातों को पालन करे, स्वर्गीय पूर्व विधायक उदय कुमार सिंह के सपनो का महाविद्यालय के और आगे ले जाना सभी छात्राओं का दायित्व बनता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के तस्वीर पर दिप प्रज्वलित कर व संस्थापक सचिव पूर्व विधायक स्वर्गीय उदय कुमार सिंह के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित के बाद अतिथियों का स्वागत गान व शाल ओढ़ाकर व बुके देकर किया।महाविद्यालय के वर्ष 2023 के इण्टर के टॉपर छात्राओ का सम्मानित व 11 की छात्राओ को 12 वी छात्रा ने बुके देकर स्वागत किया।टॉपर इण्टर के 3 के छात्रा बीयूटी कुमारी,रानी कुमारी, कृति कुमारी सहित सुमन,सुप्रिया रौनक प्रवीण, श्रुति, पायल,गीता को आसियान व सफर नामक प्रतियोगिता में सफल खुशी,खुसबू कुमारी,जुगनू प्रवीण,सोनाली कुमारी का भी स्वागत किया। मौके पर सदस्य प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार महतो,रा को एम यू सह कांग्रेस वरीय नेता रामप्रीत प्रसाद, पूर्व पार्षद राममूर्ति सिंह,शकील अहमद,देवेश कुमार, प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, यदुनाथ सिंह चौधरी, देवेश त्रिवेदी, मनकेश्वर सिंह, गणेश वर्मा, दर्शन कुमार दास, मो शब्बीर ,पम्पा पात्रा, पार्वती, प्रदीप सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यदुनाथ सिंह चौधरी ने कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *