झरिया । झरिया चार नम्बर बस स्टैण्ड स्थित सुलभ शौचालय एवं स्नानागार के अंदर की जमीन गर्म होने एवं झंझानाने से सफाई कर्मी भयभीत हो गए थे। इस बात की जानकारी शौचालय के ईचार्ज बिजेन्द्र राय ने नगर आयुक्त धनबाद को दी। शौचालय के बाहर खतरा का बोर्ड लगा दिए जाने से आमलोगों में भी डर सा माहौल बन गया था । बोर्ड को देख लोग काफी भयभीत हो गए। लोगों में डर समा गया और आशंका हुई कि कहीं भूमिगत आग यहां तो नही पहुंच गई। लोगों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग के कर्मी पहुंचे। देखा कि शौचालय के उपर से गुजारा 440 बोल्ट का तार शौचालय के छत से सटा है। कर्मियों ने आनन फानन में तार को उपर उठाया। इधर सूचना मिलते ही बस्ताकोला माईन्स रेस्क्यू के वाइस कैप्टन शैलेश कुमार, कुजामा कोलियरी प्रबंधन दिनेश कुमार और सर्वे टीम आदि पहुंचे। टीम ने शौचालय के ईचार्ज बिजेन्द्र राय व अन्य से वास्तुस्थिति की जानकारी ली। जमीन के तापमान की मापी की गई। वाइस कैप्टन शैलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल जमीन का तापमान 36 डिग्री है और यहां गैस नहीं है । टीम ने कहा कि अगर कुछ ऐसा अंदेशा लगा तो कल पुन: जमीन के तापमान की मापी की जायेगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वैसे करंट आने से भी जमीन गर्म हो सकता है।
सुलभ शौचालय सुरक्षित जगह पर है, इसे जल्द चालू किया जाए : राजकुमार अग्रवाल,,,,,
मामले को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सुलभ शौचालय की जमीन गर्म होने को लेकर कुछ लोगों को गलतफहमी हो गई है या फिर कुछ लोगों की साजिश भी हो सकती है झरिया के लोगों में भय का माहौल बनाने के लिए । जबकि ऐसा कुछ नही है, हमे मिली जानकारी के अनुसार सुलभ शौचालय छत के ऊपर बिजली का तार टूटकर गिर गया था, जिसके अर्थिंग से जमीन के गर्म होने की संभावना है । शौचालय जिस जगह है वह बिल्कुल सुरक्षित है, इसे जल्द से जल्द चालू किया जाए । ताकि झरिया बाजार आने जाने- वाले लोगो व स्थानीय लोगों को शौच जाने के लिए जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वो ना करना पड़े ।
11 जुलाई को सुलभ शौचालय कर्मी ने बिजली विभाग में छत पर विद्युत प्रवाहित तार के टूटकर गिरने का किया था लिखित शिकायत,,,,,
11 जुलाई को सुलभ शौचालय कर्मी विजय झा ने छत पर विद्युत प्रवाहित तार के टूटकर गिरने व उससे शौचालय के दीवार में करंट आने की जानकारी देते हुए लिखित शिकायत विद्युत अभियंता झरिया से किया था । उन्होंने तार को जल्द से जल्द वहां से हटाने का अनुरोध किया था ।लेकिन इसके बाद भी उक्त स्थल से तार को नहीं हटाया गया था ।जिससे अब लोगों के बीच बिजली विभाग के लचर कार्यशैली को लेकर चर्चा बना हुआ है । मामले में स्थानीय लोगों द्वारा एक आवेदन की कॉपी उपलब्ध कराई गई है, जिसके जरिए यह दावा किया जा रहा है कि 11 जुलाई को ही सुलभ शौचालय कर्मी ने बिजली विभाग को लिखित आवेदन देखकर छत पर विद्युत प्रवाहित तार गिरने की शिकायत की थी । उपलब्ध कराए गए कॉपी कोNews365.में हुबहू दिखाया जा रहा है।
