कतरास । सोमवार की सुबह करीब सात बजे के आसपास धनबाद कतरास मुख्य मार्ग पर हाइवा के चपेट मे आने से बाईक सवार गुडडू रवानी लोयाबाद 9 नम्वर निवासी गम्भीर रूप से घायल स्थानीय लोगो एवं लोयाबाद थाना के सहयोग से घायल युवक को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया घायल युवक की स्थिति काफी गम्भीर है।मौके पर पुलिस व स्थानीय लोगो की मदद से ईलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया।
