धनबाद । रविवार की देर शाम बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कशियाटांड़ के समीप एनएच-2 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ । घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की पहचान NH-2 पर सड़क किनारे खड़े हाइवा में बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतना जोरदार था कि घटना स्थल पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । मृतकों की पहचान बरवाअड्डा थाना क्षेत्र नगरक्यारी नवडीहा निवासी मृत्युंजय रजवार तथा टुंडी निवासी संजय रजवार के रूप में हुई । बताया जाता है कि यह दोनों किसी काम से बरवाअड्डा गए थे। इसी दौरान बाइक की सड़क किनारे खड़ी हाईवा से टक्कर हो गयी।
जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई। दोनों युवक रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भिजवाया। जहां शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी।
मौके पर जुटे हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों एनएच-2 पर दुर्घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो गई है। इसका मुख्य कारण सड़क पर बेढंगे तरीके से गाड़ियों को खड़ा करना बताया जा रहा है।
