निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । धनबाद जिला वुशु एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता मैं जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन के दो खिलाड़ी शांतनु सेन 60 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किये वहीं विंसेन्ट किस्कू 48 भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल हुए। दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारीयो एवं जामताड़ा के खेल प्रेमियों ने सेंट एंथोनी स्कूल के प्रांगण में अभिवादन एवं सम्मान समारोह का आयोजन कर दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को माला , अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर दोनों का बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस सम्मान समारोह के अवसर पर जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ .चंचल भंडारी ने ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताएं कि जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन का गठन किया हुए मात्र 3 वर्ष हुआ है। अभी तक यहां के खिलाड़ीयो ने विभिन्न राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने में सफल रहे हैं वही यहा के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी जामताड़ा जिले के साथ-साथ झारखंड राज्य को प्रतिनिधित्व कर रहे है । हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में वुशु जैसे मार्शल आर्ट खेल को जामताड़ा जिला में व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ इस खेल को बढ़ावा मिले जिससे कि यहा के छात्र – छात्राओं को वुशु खेल के प्रति आकर्षित होकर इस खेल में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी जुड़े और हम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक तालिका में आगे बढ़ सके । इस अभिवादन एवं सम्मान समारोह में मुख्य रूप से डी .डी.भंडारी, मार्शल आर्ट के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं जामताड़ा जिला वुशु एसोसिएशन के निदेशक दीपक दुबे, नितेश सेन , हृदयानंद कुमार , जितेंद्र कुमार, राजकुमार वर्मा, सोनू कु. मल्लिक एवं अशोक मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
