रामावतार स्वर्णकार
इचाक । मानव विकास द्वारा संचालित कैंपियन बेसिक अकेडेमी में चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के अवसर पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर मॉडल प्रस्तुत किया। शिक्षक रज़ा आलम के नेतृत्व में विद्यालय के छात्रों ने इस मॉडल को तैयार किया तथा बताया कि अगर ये मिशन सफल हो जाता है, तो भारत कई देशों से आगे निकल जायेगा और दुसरे देशों पर भारत की निर्भरता भी कम होगी। इस गौरवशाली क्षण को साक्षी बनाने के लिए छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव रॉकेट लॉन्चिंग दिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र काफी उत्साहित थे और चंद्रयान 3 के सफलता के लिए भारत माता जय के नारे लगा रहे थे।मौके पर प्रचार्या सूरभि वर्मा ने कहा कि ग्रामीण बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नही है।
इस गौरवशाली क्षण के माध्यम से बच्चों को विज्ञान से जोड़ना विद्यालय का लक्ष्य है। मॉडल बनाने वाले बच्चों में राधिका कुमारी, परी रानी, सिमरन सिंह, इशिका सिंह, उन्नति सिन्हा, अभिषेक कुमार और रौशन कुमार शामिल हैं।
