निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मंगलवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत राजबाड़ी मोहल्ले के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बैठक किया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायत अंतर्गत सभी 16 वार्डों के मोहल्ले के जन समस्या का समाधान के लिए निरंतर मोहल्ले वासियों के साथ बैठक में की जाती हैं। श्री मंडल ने कहा कि जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत राजबाड़ी मोहल्ले में जल निकासी एवं नाली की समस्या उत्पन्न हो गए थे , जिसे राजबाड़ी के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बैठकर आपस में विचार-विमर्श कर समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत सभी 16 वार्डों के मोहल्ले से किसी भी प्रकार की समस्या सामने आती है तो आपस में मिलजुल कर बैठ कर समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट करने का प्रयास किया जाता है। मौके पर मुख्य रुप से मुन्ना अंबष्ट, अजय सिंह, विभास राजहंस, आशुतोष सिंह सहित तमाम मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
