धनबाद । धनबाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा-जोड़ा पीपर के समीप शनिवार की रात कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरवाअड्डा थाना अंतर्गत जोड़ा पीपर के समीप शनिवार की रात एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार सुसनीलेवा निवासी महेंद्र टुडू की मौत हो गई। जबकि घटना के बाद कार में आग लग गई और देखते ही देखते एनएच के सड़क पर जलकर खाक हो गया। कार में आग लगने की सूचना पुलिस ने अग्निशमन विभाग को दी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग का एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने दुर्घटना में मृत युवक के शव को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
