कतरास । खरनी मोड़ स्थित कुमार बी०एड० कॉलेज के प्रागण में “पूर्व छात्र सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमार b.ed कॉलेज के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कॉलेज के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि आज के समय में महाविद्यालय की महत्व को समझने की आवश्यकता है और छात्र छात्राओं को नियमित कॉलेज की उपस्थिति से ही छात्र आगे की ओर बढ़ सकते हैं इसके अलावा उन्होंने सभी को स्वस्थ वातावरण बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने छात्रों को बताया कि शिक्षा ही एक ऐसी पूंजी है जो आपके जीवन को बदल सकती है। कॉलेज के सहायक प्राध्यापिका श्रीमति अभिलाशा कुमारी ने छात्र- छात्राओं के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने का सलाह दिया।
प्राचार्य डॉ पवन कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि आज इस कॉलेज के छात्र हमारे महाविद्यालय से निकलने के बाद कहीं ना कहीं नौकरी में हैं इससे सीख लेने की जरूरत है जिस प्रकार पिछले वर्ष के छात्रों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया है ठीक उसी प्रकार इस सत्र के छात्रों को भी प्रतिभा को दिखाने की जरूरत है जिससे आपका रिजल्ट अच्छा होगा । और अपने मां-बाप के साथ साथ इस कॉलेज का भी नाम रोशन होगा। हमारे कॉलेज में टेक्निकल की पढ़ाई होती है जिससे प्रत्येक छात्र को नौकरी पाना आसान हो जाता है । हमारे महाविद्यालय की पढ़ाई से मान सम्मान के साथ उनको रोजगार की व्यवस्था हो सकती है । कार्यक्रम का संचालन सत्र 2021-23 की छात्रा रितु रानी के द्वारा किया गया। वर्तमान सत्र के छात्र- छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक
मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डॉ० पवन कुमार के द्वारा समापन भाषण के उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर डॉ० अभिलाशा कुमारी प्रो० स्वेता कुमारी प्रो० कृणा चंद्र राम. प्रो० देबु रजक, प्रो० रूपाली गोराई, अभिषेक कुमार पाण्डेय, महावीर प्रसाद, अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य तथा सत्र 2021-23 एवं 2022-24 के सभी छात्र- छात्राएँ मौजूद थे।
