कतरास । सी आई एस एफ के एरिया कमांडर के नेतृत्व में कांटा पहाड़ी में छापेमारी कर पैशन प्रो बाइक संख्या जे एच 10 ए एस 9821, डीजल से भरा 6 गैलन व 19 खाली गैलन जप्त कर तेतुलमारी पुलिस को सौप दिया।बताया जा रहा है कि सी आई एस एफ के एरिया कमांडर के नेतृत्व में कांटा पहाड़ी माइंस के ऊपर ड्रोन के माध्यम से तेल चोरी पकड़ने से संबंधित एक अभियान चलाया गया उसी दौरान तेल चोरों द्वारा भूमि माइंस के पीछे वेस्ट मोदीडीह के नजदीक संदेह होने पर तुरंत सीआईएसएफ के जवानों द्वारा उस क्षेत्र का धेराबन्धी कर उक्त सफलता पाई।चोरों ने बाइक छोड़कर भाग गये।घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दिया है।
