कतरास । कतरास थाना क्षेत्र के कैलूडीह खटाल में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से मारपीट के बाद जमकर पत्थरबाजी, चले बम । घटना में दर्जनभर लोगों के लहूलुहान होने की सूचना है । कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद कैलूडीह खटाल में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी है ।इस दौरान लाठी-डंडे व पत्थरबाजी व बमबाजी से आधे दर्जन से अधिक लोग के घायल होने की सूचन है । टोटो की बैटरी के चार्जिंग चोरी को लेकर विवाद बढ़ा, जो हिंसक रूप ले लिया । कतरास पुलिस के पहुचने पर मामला शांत हुआ ।सभी घायलों को पुलिस अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक बम चलने की घटना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।
