झरिया। तमिलनाडु से अपने घर सुदामडीह आ रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत । घटना की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम, पत्नी व बच्चों का रो- रो कर बुरा हाल, क्षेत्र में पसरा मातम । घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुदामडीह मेन कॉलोनी नोनिया पट्टी निवासी संजय दास 45 की तमिलनाडु से घर आने के दौरान तमिलनाडू के इरोड स्टेशन के निकट ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी है। घटना की सूचना इरोडे आरपीएफ पुलिस ने सुदामडीह थाने को दी। जिसके बाद स्थानीय लोग थाना पहुँच कर पुलिस से घटना की जानकारी लिया। मृतक अपने पीछे पत्नी सलोचना देवी व 6 बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गया है । बताते है कि मृतक संजय दास कुछ दिनों पूर्व काम करने के लिए तमिलनाडु बोल कर गया था और वह किसी ट्रेन से घर लौट रहा था। इसी क्रम में तमिलनाडु के इरोडे रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पर ट्रेन से गिर गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। मृतक की पत्नी सलोचना अपने 6 बच्चों के साथ सुदामडीह मेन कॉलोनी नोनिया पट्टी में रहती है।
