धनबाद । मंगलवार की शाम सरायढेला थाना क्षेत्र के पीके राय कॉलेज के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्टील गेट की तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर संख्या JH01BX 5260 नंबर की गाड़ी पीके राय के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसके बाद कार चालक को काफी चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने कार चालक को कार से निकालकर धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।वही मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस पहुंची । जिसके बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।