धनबाद । मंगलवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के कोचा कुल्ही मोड़ के समीप एक घटना घटी। जहां एक व्यक्ति ने पोस्टमार्टम हाउस के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को उठाकर एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। घायल अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि मेरा पड़ोसी मुझे काफी दिनों से वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद मंगलवार की शाम वह मुझ पर हमला कर दिया। हमले में घायल अशोक कुमार को काफी चोटें आई हैं । जिनका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा ।