धनबाद । शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीपारा पानी टंकी के समीप मंगलवार की शाम एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाने को दी । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम एक दुकान के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त में जुट गई है और पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है।
