झरिया । बीसीसीएल एरिया नो बस्ताकोला कोलियरी कार्यालय में सोनार बस्ती के रैयतो और ग्रामीणों ने 5 सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को पीओ का घेराव किया। इस दौरान विरोध कर रयतो और ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया, और वादा खिलाफी का आरोप लगाया। घेराव और विरोध प्रदर्शन का अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच भोला नाथ गोस्वामी ने बताया कि यहां रायतो के जमीन पर प्रबंधन द्वारा परियोजना का ओबी डंप कर दिया है जो सरासर गलत है। जिससे हमारी उपजाऊ जमीन बंजर हो गई है । यहां स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं, कोल डंप में ट्रक लोडिंग में भी सथनीय वेरोजगारो को दूर रखा गया है बाहरी घुसपैठिया घुस कर बंदरबांट किए हुए हैं यह सभी प्रबंधन की मिलीभगत से हो रहा है बिजली पानी की बी लचर व्यवस्था लगातार बनी हुई है ।
इन सभी बातों पर प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे । अगर प्रबंधन स्थनीय रयातो ओर ग्रामीणों की मांग पर विचार नहीं करते हैं तो धनबाद जिला ग्राम विकास समिति बस्ताकोला सुनार बस्ती के बैनर तले पुरजोर विरोध किया जाएगा। और जरूरत पड़ने पर परियोजना का कार्य पूर्ण रूप से ठप कर दिया जाएगा। जिसकी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। पूर्व सरपंच भोला नाथ गोस्वामी ने बताया कि परियोजना द्वारा हैवी ब्लास्टिंग के कारण आसपास के मकानों में कंपन होती है जिसे गिरने का डर लगातार बना हुआ है प्रबंधन इस पर भी विचार करें। मंच का नेतुत्व संतोष कुमार रवानी थे। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से, राहुल वर्मा, महेश वर्मा, संजय रवानी, रूपेश गुप्ता, कुंदन यादव , राकेश गुप्ता, गंगा सोनार, महेंद्र सोनार, प्रदीप सोनार , अजय रजवार,मुन्ना रवानी ,पिंटू रजवार, पप्पू वर्मा आदि थे।
