मॉक ड्रिल के जरिये आग लग जाने पर उसे कैसे बुझाया जाए ,की भी दी सम्पूर्ण जानकारी
धनबाद । अगर हम थोड़ी सी जानकारी हासिल करें और सावधानी बरतें तो हम एक बड़े अग्नि हादसे को टाल सकते हैं।ये जानकारी आज यहां धनबाद के फायर पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह जी ने दी।उन्होंने बताया कि हर कार्यालय परिसर में स्मोक डिडक्टर ,फायर अलार्म और हाइडेंड राइजर लगा होना चाहिए।इसके साथ साथ उसे इस्तेमाल करने का तरीका भी आना चाहिए।हर कार्यालय और भवनों में आपातकालीन द्वार होने चाहिए और वे खुले होने चाहिये।श्री प्रसाद ने कहा कि हर किचन में गैस सिलिंडर के आस पास जगह खुली होनी चाहिए और आग के सुचालक सम्बन्धी कोई भी वस्तु वहां नहीं चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारा विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी तभी जारी करता है जब वे हमारी सारी एडवाइजरी को पूरा करता हो।उन्होंने एक मॉक ड्रिल के जरिये आग लग जाने पर उसे कैसे बुझाया जाए ,की भी सम्पूर्ण जानकारी दी।उनके सहयोगी मनोज मोहन सिंह ने भी उनका बख़ूबी साथ दिया।आई सी आई सी आई प्रूडेंशियल की ओर से दिनेश पूरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया जबकि अंजुम रजा,रोहित सिंह,त्रिवेनी कुमार,रोहित गुप्ता,आनंद यादव, निमाई दास व पिंटू के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।
