निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । मंगलवार को भाजपा वरीय नेता वीरेंद्र मंडल नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत रहने वाले मृतक फूलचंद मोहली के परिवार से मिलने टोपाटांड पंचायत के जगवाडीह गांव पहुंचे। विगत कुछ दिन पहले जगवाडीह निवासी फूलचंद महोली की धनबाद जिला अंतर्गत खुटाटांड में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने मृतक परिवार से मिलकर ढाढस बंधाने के साथ व्यक्तिगत रूप से आर्थिक मदद पहुंचाया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल द्वारा उठाए गए आर्थिक मदद के इस सराहनीय कदम को ग्रामीणों के द्वारा स्वागत योग्य सामाजिक कार्य बताया गया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जगवाडीह निवासी फूलचंद मोहल्ले की धनबाद जिले अंतर्गत खुटाटांड सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी।

इस शोकाकुल परिवार को अपने स्तर से व्यक्तिगत आर्थिक लाभ पहुंचाने के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों से बात कर मुआवजे के साथ आर्थिक मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर नारायणपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय ओझा और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से फुलचन मोहली के मृतक परिवार को हर स्तर से आर्थिक मदद पहुंचाया जाएगा। मौके पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *