विधानसभा सत्र में उठ चुका है कतरी अतिक्रमण का मामला
ग्रामीणों एवं जमुआटांड के मुखिया निरंजन गोप लगातार आवाज उठाते रहे
कतरास । काको मोड़ के समीप जमुआटांड पुल के नीचे 8 लेन सड़क निर्माण कर रही टी ई पी एल कंपनी द्वारा नदी के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों के साथ जमुआटांड के मुखिया निरंजन गोप ने आवाज बुलंद करके इस विरोध जताया था,जिसके फलस्वरूप आज त्रिवेणी इकोलॉजीक पी एल प्रबंधन ने कतरी नदी की सफाई कार्य को प्रारम्भ किया, पिछले दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से लगातार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, मजदूर कतरी नदी अतिक्रमण, नदी पर बालू मिट्टी बहाने के कारण नदी में जलजमाव नहीं होने आदि समस्याओं के लिए मुखर होकर आवाज उठाते रहे है,जनप्रतिनिधि तथा कतरी बचाओ समिति के सदस्य हमेशा से ही 8 लेन का निर्माण में लगी कंपनी ने सफाई कार्य शुरू किया जिससे इस अभियान में सहयोग करने वालो में लड़ाई में जीत से हर्ष व्याप्त है।
