बलियापुर । सिंदरी- बलियापुर हिरक सडक मार्ग के मनोहरटाड जोरिया टुटा पुल के समिप विजय एण्ड सन्स चिमनी इट भट्टा के पिछे लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा का बाजार गर्म। शव को देखने से लगता है कि शव लगभग तीन चार दिनो का पुराना है,शव फुलगया हैं एवं शव से दुर्गंध आ रही थी। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि सिंदरी के सौस्याकुंडी निमटाड बस्ती निवासी युधिष्ठिर टुडू ईम्ली बस्ती के पारो सोरेन के घर शादी तिलक समारोह में आया था इस दोरान उन्हें शौच लगा तो वें आपना मोटरसाइकिल लेकर मनोहरटाड जोरिया हिरक सडक टुटा पुल के पास गया और झारियों में शौच करने के बाद पानी छुने के लिए इट भट्टा के पिछे जोरिया में गया तो देखा एक आज्ञत महिला का शव जोरिया नदी पर सारी से लपटा पडा हूआ हैं ।
महिला के शर के बाल मुंडन किया हुआ हैं। वें इस घटना की जानकारी अगल बगल के लोगों को दी। घटना कि सुचना पाकर आस पास के ग्रामीण देखने के लिए जुट गया। इसके बाद उन्होंने घटना कि जानकारी सिंदरी थाना पुलिस एवं बलियापुर थाना पुलिस को दिया था। सिंदरी थाना एवं बलियापुर थाना के सीमा क्षेत्र के होने के कारन दोनों थाना के गस्ती दल पहुंच कर देखा तो घटना स्थल बलियापुर थाना क्षेत्र होने के कारन बलियापुर थाना के ए एस आई बागुन मुडराई ने कार्वाई करते हुए शव को आपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एस एन एम एम सी एच धनबाद भेज दिया।
बलियापुर थाना के ए एस आई बागुन मुडराई ने कहा कि शव कि हालत देकर लगता है कि शव तीन से चार दिनों पुराना हैं।आज्ञत महिला कहा कि है इसका पता जबतक नहीं चलता हैं तो आज्ञत ही माना जाएगा। उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।
