महेश कुमार
झरिया । बीसीसीएल एरिया 6 कुसुंडा के धनसार राइज एरिया बस्ती में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के अथक प्रयासों के बाद बिजली बहाल की गई । जिसका विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने उद्घटना किया । बस्ती में बिजली आने से लोगों में खुसी हैं। विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने बताया कि यहां आठ साल के बाद बिजली लौटी है।
यहां के लोगो के साथ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत बिजली को काट दी गई थी जिससे लोगों का जीना अस्त व्यस्त था, आज फिर एक बार यहां के लोगों में खुशी है, विधायक ने बताया जल्द ही पानी की किल्लत से निजात भी मिलेगा । मौके पर रामकृष्ण पाठक,बबलू सिंह, पप्पू पासवान , पारस यादव, सौराव अंसारी, सोभा देवी, ललिता देवी तपन आदि थे।