रामावतार स्वर्णकार
इचाक: दारु प्रखंड के झूमरा देवरिया मार्ग पर कोंय गांव स्थित यमुनी यशोदा नारायण आश्रम परिसर में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ के बैनर तले रविवार को एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता आश्रम समिति के अध्यक्ष श्रीधर नारायण और संचालन अरविंद कुशवाहा ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से आश्रम परिसर में योग और प्राकृतिक चिकित्सा हेतू एक भवन निर्माण, गौ पालन हेतू गौ शाला और बच्चों को भारतीय शिक्षा बोर्ड के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतू एक विद्यालय भवन के निर्माण की बात कही गई। आश्रम समिति के संरक्षक शिक्षक सत्येंद्र कुमार दीपक ने कहा कि कोंय जंगल की तराई में सेवाने नदी के निकट हरे भरे और शांत वातावरण योग, आयुर्वेद और शिक्षण कार्य हेतू अनुकूल है।

इसके लिए सेवानिवृत शिक्षक रामेश्वर नारायन जी ने भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ को दान स्वरूप 15 कट्ठा जमीन उपलब्ध कराया है। अब जनसहयोग से भवन निर्माण कार्य को प्राथमिक गति देनी होगी। तत्पश्चात् ट्रस्ट और सरकारी सहयोग भी अपेक्षित होगा। कहा कि निसंदेह इस स्थल पर आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र बन जाने से दर्जनों पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा। मौके पर अधिवक्ता शंभू कुमार, सचिव अशोक कुमार, लोकनाथ प्रसाद, रामधनी साव, नरेश प्रसाद, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. कौशल कुमार मेहता, रामावतार स्वर्णकार, दिनेश्वर राणा, डॉ. राजेंद्र रवि, मोहन राम, नन्हकू रजक समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *