महेश कुमार
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले मजदूरों ने आज बस्ताकोला एरिया 9 महाप्रबंधक कार्यालय विकाश भवन का घेराव कर विरोध- प्रदर्शन किया
मैनुअल लोडिंग कराने और स्थानीय मजदूरों को रोजगार देने की मांग
झरिया । राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के बैनर तले मजदूरों ने आज बस्ताकोला एरिया 9 महाप्रबंधक कार्यालय विकाश भवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेता महेंद्र पासवान कर रहे थे जबकि मंच का संचालन राम बाबू पासवान ने किया, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री ललन चौबे ने कहा कि बस्ताकोला के स्थानीय मजदूर भुखमरी के शिकार हो रहे है। मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। कहा बस्ताकोला प्रबंधन ने पिछले साल ही मजदूरों को आश्वासन दिया था कि उन्हें ट्रक लोटिंग करने के लिए कोयला उपलब्ध कराएगा । पर दो बार डिओ आवंटन भी हुआ। बावजूद इसके लोडिंग के नाम पर बाहरी लोगों को लेकर रंगदारी से ट्रक लोडिंग कराने का षड्यंत्र रचा गया ।
जब तक स्थानीय ट्रक लोडरो को काम मुहैया नहीं कराया जाएगा, रोजी-रोटी की व्यवस्था नहीं करायी जाएगी. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यदि प्रबंधन हमारी अंग को नहीं मानती हैं तो बाध्य होकर बस्ताकोला क्षेत्र से कोयला की ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे महेंद्र पासवान ने कहा कि क्षेत्र से कोयला चोरी चरम पर है कोयला चोर बड़ी-बड़ी वाहनों से रात के अंधेरे में कोयला लूट कर ले जा रहे हैं प्रबंधन चोरी पर लगाम लगाने में असमर्थ है, इधर मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। मौके पर मुख्य रूप से मुख्तार खान, आर. एस. तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, बालकेश्वर सिंह, मुकेश राणा, राजू झा, महेंद्र पासवान, रामबाबू पासवान, शिवबालक यादव, विष्णुपद लोहार, विनोद शर्मा, अशोक मोदक, संजय यादव, मुकेश सिंह, संधिश्याम यादव, सादिक अभिन मीरा पासवान, मोना , सुनिता शर्मा सुनिता देवी कारी देवी राजाराम आदि थे।
