धनबाद । शहर के सरायढेला थाना शहर में एक बार फिर चेन स्नैचर आतंक का पर्याय बन कर उभरा है। रोजाना किसी न किसी गली-नुक्कड़ व लिंक रोड पर बाइक सवार स्नैचर बड़े आराम से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिससे शहरवासियों में भय और आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार की सुबह बाइकर्स सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह कृष्णा नगर निवासी करुणा मजूमदार नामक वृद्ध महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद वृद्ध महिला अपने पुत्र श्यामल मजूमदार के साथ सरायढेला थाना पहुंची। जहां उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। भुक्तभोगी महिला का कहना है कि सुबह जब वह दूध लेकर घर लौट रही थी।
उसी दौरान नुतनडीह कृष्णानगर मोड़ के समीप टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार दो युवक उसके समीप आए। जिनमें एक युवक हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरा युवक बगैर हेलमेट का था। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया। इस दौरान महिला के गले में चोटे भी आई है।
