झरिया । रविवार को श्रीमति उषा देवी एवं उनके पति श्री दिपक कुमार साव ने प्रेस वार्ता कर गोविन्दपुर के अंचल अधिकारी श्री राम जी वर्मा एवं भू – माफिया एम.पी. सिंह पर अपने पिता स्व ० काली साव का एक एकड़ साठ डिसमिल जमीन हड़पने का आरोप लगाया । इसके लिए पीडित उषा देवी दिनांक- 20.04.2023 को माननीय न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई है । पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता – स्व ० काली साव ने 03.07.1970 को 1 एकड़ साठ डिसमिल जमीन हरि सिंह से खरीद किया था वर्ष 2021 तक खतियान एवं पंजी- ॥ में मेरे पिता का नाम दर्ज था उपरोक्त जमीन का उत्तराधिकारी हम चार बहने है । क्रमशः 1. कांति देवी 2. मालती देवी 3. आशा देवी 4. उषा देवी जिसमें दो हिस्सेदार आशा देवी एवं स्व ० मालती देवी के पुत्र सोनू कुमार साव द्वारा 17.03 . 2021 को गोविन्दपुर अंचल से सूजित कुमार सिंह को पावर ऑफ अटर्नी कर बिक्री कर दिया गया शेष बचे जमीन को हमलोगों को दबाव दिया जाने लगा कि तुम लोग भी अपना जमीन दे दो परन्तु हम लोग इंकार कर दिए इंकार करने पर वह लोग बूरा परिणाम की धमकी दिए तो हमलोगों को शक हुआ कि ये लोग भू – माफिया एवं दबंग है ।
जिस पर हमलोग गोविन्दपुर अंचल अपना मालगुजारी रसीद जो कि 2015 तक कटा हुआ था उसे अपडेट कराने का प्रयास करने लगे तो अंचल कार्यालय के कर्मी द्वारा हमलोग के साथ टाल – मटोल किया जाने लगा हमें शक हुआ कि भू – माफिया के इशारे पर अंचल अधिकारी रामजी वर्मा एवं उसके कर्मचारी हमलोगों को परेशान कर रहे है जिसकी लिखित शिकायत हमने जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी को दिए पुनः हम रसीद कटाने हेतु प्रयास करने लगे तो अंचल अधिकारी द्वारा 5 लाख रूपया घुस का डिमांड किया गया हमलोग नहीं तैयार हुए तो भू – माफिया एम.पी. सिंह से मिलकर वर्ष 1984 के फर्जी डीड के आधार पर पंजी में एम.पी. सिंह शक्ति नगर सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड धनबाद के नाम पंजी- ॥ में चढ़ा दिया इस प्रकार से अंचल अधिकारी श्री रामजी वर्मा एवं भू – माफिया एम.पी. सिंह के मिली भगत से हमारे साथ धोखा किया गया जिस पर दिनांक -28.03.2023 को जब हमलोग गोविन्दपुर अंचल कार्यालय गए और हमारे साथ जालसाजी का जिक्र हमने अंचल अधिकारी से किया तो वह भड़क गए और गाली – गलौज कर कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया हमलोग हताश और विवश हो कर अंततः न्यायालय के शरण में आए, जहाँ हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा ।
