धनबाद । पहला वैशाख के शुभ अवसर पर ठाकुर कुल्ही स्थित नवनिर्मित स्टेडियम मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब ठाकुर कुल्ही के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सादगी से बांग्ला नववर्ष मनाया गया कार्यक्रम के शुरुआत में क्लब के पूर्व कोच स्वर्गीय अभिजीत गांगुली की फोटो पर उनकी धर्मपत्नी एवं बहन के द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए वहां उपस्थित सभी लोगों ने प्रार्थना की एवं 2 मिनट का मौन व्रत रखा गया।
क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि पूर्व कोच स्वर्गीय अभिजीत गांगुली एक सच्चे खेल प्रेमी थे जो निशुल्क ग्रामीण क्षेत्र के लड़के और लड़कियों को प्रशिक्षण दिया करते थे उनकी कमी सदा हमें महसूस होती रहेगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने मैदान की पूजा कर खेल के नए सत्र की शुरुआत की। मौके पर बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव संतोष रजक, कोच रंजीत कुमार ठाकुर, मुख्य अतिथि दानियाल मरांडी, संरक्षक मनोज सिंह, पंपा, डॉल गांगुली, अभिषेक गांगुली, अनिर्बन चटर्जी, संजय हेंब्रम, रवि लाल हेंब्रम, विक्रम सिंह, रंजीत जायसवाल, ओमप्रकाश सिंह, दीपक, लाला, पूनम, उर्मिला, पूजा, लाली एवं सुमन उपस्थित थे।