धनबाद । शहर के बिरसा मुंडा पार्क के समीप गुरुवार को क्रैश हुए ग्लाइडर की जांच में नगर विमानन अधिकारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां टीम के लोगों ने ग्लाइडर के दुर्घटना और मलबे को बारीकी पूर्वक जांचा। मालूम हो कि कोयलांचल में शहर के ऊपर हवाई भ्रमण कराने के उद्देश्य से ग्लाइडर सेवा शुरू की गई थी। जो गुरुवार की दोपहर उड़ान भरने के कुछ सेकण्ड्स के बाद अनियंत्रित होकर रिहायशी इलाके में एक घर पर गिर गयी। जिसमे पायलट समेत दो लोगों को चोटें आई थी।
