कुमार अजय
कतरास । तेतुलमारी पाण्डेयडीह 6 नंबर बस्ती स्थित माँ मनसा मंदिर प्रांगण में हिन्दू नव वर्ष व चैत नवरात्र के अवसर पर माँ भगवती जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना गजानंद आ जाओ के बाद श्री राम जानकी बैठे है हमारे सीने में सहित अन्य भगती गीत शशि सिंह ने प्रस्तुत किये। साथ ही अन्य कलाकारों ने भी एक से बढ़ कर एक भगति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओ को झूमने पर विवस कर दिया। मौके पर तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव,रामप्रीत प्रसाद व महिला नेत्री प्रेमा पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुरुआत हुई।
मुख्य कलाकार शशि सिंह, अनिश भोजपुरीया, गायिका रजनी मेहरा, फन्नी चौहान, ओरगेन दीपक, ढोलक मे सागर, पेड मे संजय भागीदारी रही। मौके पर सत्यनारायण चौहान, प्रेमा पांडे,अशोक निषाद, प्रेमन निषाद, अजय चौहान, मोहन चौहान, उर्मिला देवी एवं पूजा में बबलू चौहान व धर्मपत्नी संजना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
