कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज मिहिजाम में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की एक बैठक प्राचार्य प्रोo कृष्ण मोहन साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई । ऊक्त बैठक में सर्व सम्मति से निम्नांकित निर्णय लिए गए : सकल नामांकन अनुपात को अगले सत्र से बढ़ाने , नैक के दूसरे साईकिल की तैयारी जोर सोर से करने , आईo क्यूo एo सीo के सभी सेल को संशोधित एवं पुर्नगठित करने , क्रय समिति तथा कंस्ट्रक्शन कमिटी का भी गठन करने का निर्णय लिया गया। आईo क्यूo एo सीo तथा नैक समन्वयक, नामांकन प्रभारी , परीक्षा नियंत्रक एवं बर्सर अपने पद पर अगले निर्णय तक यथावत/ पूर्ववत कार्य करते रहेगें । शिक्षक प्रतिनिधि का कार्यकाल अगले एक वर्ष के लिए विस्तारित किया गया।
भूतपूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर पूर्णप्रभार सौंपने को कहा गया अन्यथा अग्रेत्तर कारवाई करने का निर्णय लिया गया । मौके पर डॉo सोमेन सरकार, डॉo राकेश रंजन, प्रोo शंभू सिंह , रंजीत कुमार यादव, अरविंद कुमार सिन्हा तथा सतीश कुमार शर्मा ने संबंधित विभाग के बारे में जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन के साथ नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं एवं बधाई देते हुए अध्यक्ष ने बैठक समाप्ति की घोषणा की। मौके पर डॉo किरण बर्नवाल, शबनम खातून, अमिता सिंहा, जयश्री, पुस्पा टोप्पो, सुषमा रानी, देवकी पंजीयरा, पूनम कुमारी, बाल्मिकी गुप्ता, राम प्रकाश दास, दिनेश किस्कू, बास्कीनाथ प्रसाद, उपेंद्र पाण्डेय , राज कुमार शर्मा , दिनेश रजक , रेखा शर्मा, अभिजीत सिंह खरतोल आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।