झरिया । धनबाद निर्माण के कार्य समिति की बैठक सोमवार 27 फरवरी को चार नम्बर मे हुई बैठक मे मुख्य रूप से आने वाले गर्मी से बिजली से होने वाले दिक्कत को लेकर चर्चा हुई वक्ताओं ने कहा कि झरिया मे जामाडोवा सब सटेशन मे अभी फिलहाल 5 mva ट्रांसफार्मर से आपूर्ति की जा रही है जबकी पुर्व मे 10 mva से आपूर्ति की जाती थी उक्त ट्रांसफार्मर को लगभग एक वर्ष पूर्व खराब हो जाने के कारण संवेदक गोपी कृष्णा को मरम्मत हेतु सोपा गया था वह ट्रांसफार्मर गारंटी अवधि मे था परन्तु आज तक झरिया डीविवजन को प्राप्त नही हो सका है तय हुआ की मुख्य मंत्री सह एमडी रांची को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाए साथ ही झरिया बिजली आपूर्ति के कार्य पालक अभियन्ता से सुचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त हो सदस्यो ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उच्च न्यायालय मे रिट याचिका भी दर्ज की जाए ।
बैठक मे जिला संयोजक राजीव शर्मा, उपेन्द्र गुप्ता, शिव चरण शर्मा,अमित कुमार साहु (दिपु ) ,श्रीकान्त अमबषट, अनुप साव, अरिंदम बनर्जी, फरीद मल्लिक, उमा चरण रजवार,अरूण साव,अरूण जायसवाल,सत्य नारायण भीजगङीया, दिलीप भारती, शैलेश सिह आदी थे।