रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । विश्वकर्मा औद्योगिक स्वावलंबी सहकारिता समिति लिमिटेड के सचिव दिनेशवर राणा, सदस्य प्रमोद कुमार ने उपायुक्त नैन्सी सहाय से मिलकर इचाक प्रखंड के ग्राम मंगुरा में वुडक्राफ्ट कॉमन फैसिलिटी सेंटर लगाने हेतु उन्हें आवेदन सौंपा। इस अवसर पर सचिव दिनेश्वर राणा ने उपायुक्त मैडम को भेंट स्वरूप लकड़ी से बनी फुल की कलाकृति भेंट की, जिसे विश्वकर्मा औद्योगिक स्वावलंबी सहकारी समिति के कारीगरों ने खुद से बनाया था। मौके पर मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी भी मौजूद थे।
दिनेश्वर राणा ने वुडक्राफट कॉमन फैसिलिटी सेंटर का स्थापना हेतु मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमारी एवम मंगुरा पंचायत की मुखिया मीना देवी का सहयोग मिलने की जानकरी उपायुक्त महोदय को दी एवं उनका धन्यवाद किया। इस दौरान उपायुक्त ने समिति के कारीगरों द्वारा लकड़ी से बने हुए विभिन्न सामानों को देखा एवं सराहना की। कहा कि डीएमएफटी के ज़िला स्तरीय बैठक में योजना को प्रस्तुत कर मंगुरा में वुडक्राफट माइक्रो सीएफसी योजना को मंजूरी दिया जायेगा ।
क्या है वुडक्राफ माइक्रो सीएफसी
बताते चलें कि मंगुरा पंचायत समेत प्रखंड में वुडक्राफ्ट कारीगरों की कमी नहीं है। लेकिन सुविधा के अभाव में प्रोडक्शन नहीं हो पाता। वहीं दुसरी ओर काम के अभाव में कारीगर बेरोजगार बैठे रहते हैं। ऐसे में मंगुरा में वुडक्राफ्ट माइक्रो सीएफसी लगने से काम करना आसान होगा। सीएफसी विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा जहां पर एक ही छत के नीचे कारीगर विभिन्न प्रकार के काम कर सकेंगे। वहीं दुसरी ओर कारीगरों को महीना भर रोजगार मिलेगा जिससे उनकी आय बढ़ेगी।
