धनबाद । मंगलवार को माली समाज भवन झारूडीह धनबाद में संरक्षक अनिल मालाकार के नेतृत्व में माली मालाकार मंच के द्वारा राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले की 191 वीं जयंती मनाई गई । समाज के लोगों द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । मौके पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी विदेश्वरी मालाकार ने सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । उमेश भगत ने कहा कि सावित्रीबाई फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका , समाजसेवी थी । जो महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं ।

मौके पर शशि मालाकार , गोपाल मालाकार, राजू मालाकार, राज माली, जितेंद्र माली, सुट्टे मालाकार, जितेंद्र मालाकार, लक्ष्मण मालाकार, विजय मालाकार, राजेश मालाकार, संतोष मालाकार, गौरी मालाकार , सेठ मालाकार , रॉकी मालाकार , सुभाष माली, दिनेश माली, सुदेश माली, चंदन माली, प्रकाश माली , सुमित माली , अविनाश माली , शंकर माली , भोला माली , अरुण माली , लालबाबू मालाकार , मंटू मालाकार , डब्ल्यू मालाकार , दिलीप मालाकार , सुरेंद्र मालाकार , छोटी मालाकार , ललन माली सहित अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *