कतरास। कतरास रेलवे इंस्टिट्यूट एम.एस. ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने पदक जीत कर धनबाद झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया। क्लब के प्रशिक्षक अमित साव द्वारा यह बताया गया कि तीन दिवसीय ताइकोफेस्ट ओपेन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप कोलकाता में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। जिसमें एम.एस.क्लब के सात खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिए थे जिसमें देव वर्मा, मोहम्मद अलकमा अंसारी, एंजेल गुप्ता,अंकित कुमार,मोहम्मद कैफ अंसारी ने स्वर्ण पदक हासिल किये वही श्रेयसी कुमारी झा एवं आध्या कुमारी झा ने रजत पदक हासिल कर कतरास बाघमारा धनबाद जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया।
इस उपलब्धि पर झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी संजय शर्मा, सुमिर शर्मा, वरिष्ठ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, कतरास रेलवे स्टेशन के बड़े बाबू विजय महाजन जी एवं कतरास ईपटा के वरिष्ठ संगीतकार विष्णु राम जी ने कोच अमित साव एवं उनके खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दिए।