झरिया । धनसार थाना क्षेत्र के धनसार स्थित बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया 6 के विश्वकर्मा परियोजना में अहले सुबह होल पैक की चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की दर्दनाक की मौत । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीसीसीएल कर्मी डंपर ऑपरेटर लगभग 50 वर्षीय घनश्याम भुइयां की ओबी डंप में हॉलपेक के चपेट में आने से घटना स्थल पट दर्दनाक मौत हो गई । मृतक घनश्याम भुईया विश्वकर्मा परियोजना में प्रथम पाली में सुबह 5 बजे से ड्यूटी था ।
वह काम पर जा ही रहे थे की ओबी डंप के समीप दुर्घटना हौलपैक के चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई । बताया जाता है कि मृतक गोंन्दुडीह ओपी क्षेत्र के खरिकाबाद बस्ती के रहने वाले है । घटना की सूचना मिलते ही धनसार पुलिस बीसीसीएल के अधिकारी घटना स्थल पहँच गए । वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।