कुमार अजय
कतरास । शनिवार को Jmm के बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष के भावी उम्मीदवार सह अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हरेंद्र चौहान ने कड़ाके के ठंड को देखते हुऐ जरूरतमंदों व गरीबो के बीच बाटे कंबल जानकर सूत्रों के मुताबिक बताते चले की हरेन्द्र चौहान एक उभरता हुआ चेहरा है जो धीरे धीरे सभी के दिलो पे राज करने लगे हैं और गरीबो के मशीहा के तौर पे उभर रहे हैं जिसे बताने की या पहचान देंने की जरूरत ही नही है वो खुद एक पहचान बन चुके हैं।

आज हरेन्द्र चौहान ने इस कड़ाके को ठंड देखते हुए वार्ड 7 के जोगता मोड के पार्क में गरीबो के बीच दर्जनों कम्बल वितरण किया और बोले कि मैं भि गरीबो का बेटा हु मैं हर दिक्कत परेशनियों को झेला हु इश्लिये मैं आप सबका बेटा भाई हु मैं हमेशा ततपर रहूँगा अगर कोई भी गरीबो को या नागरिको को किसी तरह का परेशानी या दिक्कत हो वो हमसे मिल सकते है या हमारे साथियों को बता सकते हैं
उनकी परेशानियों को दूर किया जायेगा कार्यक्रम के जाने क्रम में एक गरीब विधवा असहाय औरत निलम देवी ने अपनी दुख भरी दासता सुनाई और चौहान ने तुरंत आर्थिक राशि सहयोग किया ।

सभी ने चौहान को आशीर्वाद दिया कहा कि युग युग जियो मेरे बेटा इस शब्द के बाद समाजसेवी हरेंद्र चौहान ने खास बात चीत में कुमार अजय से कहा की भगवान का दिया बहुत है नर सेवा से बड़ा सेवा कोई नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *