झरिया । झरिया धनबाद मुख्य मार्ग भगतडीह आर एस पी कॉलेज के समीप शनिवार को गोविंदपुर से झरिया नया स्कूटी सवार आ रहे दो युवक स्कूटी झरिया की समीप सड़क पर बीचो- बीचो सरक पर बने गड्ढा में गिर गया , जिसे शशिकांत कुमार 20 वर्ष व आलीम खान 21 वर्ष घायल हो गया , दुर्घटना के बाद आसपास लोग जुट गये , उसके बाद लोगों स्कूटी को किनारे किया, उसके बाद घायल दो युवक को टेम्पो पर सवार कर झरिया के एक निजी अस्पताल लाया गया जिसे प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया वही इस घटना में पुलिस नहीं पहुंची थी वही घायल युवक ने बताया कि गोविंदपुर से झरिया एक शादी समारोह में जा रहा था तभी स्कूटी गड्ढा में फंसने से गिर गया और दोनों युवक घायल हो गया
