झरिया । शुक्रवार 9 दिसंबर को गुही बान्ध कतरास वीर अब्दुल हमीद फाउन्डेश के प्रदेश महा सचिव मोइन इदरीसी ने एक प्रेस ब्यान मे मो0, शमीम शाह,को वीर अब्दुल हमीद फाउन्डेशन का धनबाद जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी। साथ ही मो रौशन, मो आबिद राही, मो समी इदरीसी, मुखतार सलीम, आफताब आलम,प्रेम बच्चन दास , हरे राम पण्डित, जोवाला पासवान, राकेश पासवान, मन्टू सिंह ,शिव कु, जुसाद, बिलेन्दर सिंह, साजिद खान ने भी इस मौके पर अपनी खुशी का इजहार करते हुऐ मो शमीम शाह को बधाई दी
