मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में दिख रहा गजब का उत्साह

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के मंगुरा स्थित थान टांड मैदान में प्रस्तावित दुर्गा मंडा नवनिर्माण को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। इसको लेकर सार्वजनिक दुर्गा मंडा निर्माण समिति के तत्वावधान में शनिवार को प्रखंड के करियातपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में एक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नागेश्वर मेहता और संचालन सचिव महेश कुमार मेहता ने किया। बैठक में मंगुरा, मोकतमा, करियातपुर, जमुआरी, फुरुका गांव के दर्जनों धर्म प्रेमी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से मंदिर निर्माण हेतु कोष का संकलन तथा संकल्प राशि की समीक्षा की गई।

इस दौरान करियातपुर गांव निवासी अशोक कुमार मेहता, पिता स्व. गोवर्धन महतो ने मंदिर निर्माण कार्य हेतु 1लाख 31हजार रुपए का स्वैक्षिक दान किया। मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के मंगुरा शाखा में खाता संख्या 498010110017772 पर श्रद्धालु स्वेक्षा से दान कर मंदिर निर्माण में अपना सहयोग कर सकते हैं।

मौके पर पंसस प्रतिनिधि छोटन महतो, समाजसेवी राम लखन मेहता, जेतेश्वर प्रसाद, सरजू प्रसाद मेहता, वीरेंद्र राणा, रामावतार स्वर्णकार, बिरेंद्र मेहता, लक्ष्मण किशोर मेहता, सीताराम कुशवाहा, व्यास मेहता, अरुण मेहता, मुंद्रिका प्रसाद, वासुदेव राम, दिनेश कुमार, इंद्र नारायण कुशवाहा, बढ़न प्रसाद, बुधन साव, रेवा महतो, राजेंद्र प्रसाद, सरजू राम, लखन महतो, बासुदेव राम, राजेश्वर साव, संजय शर्मा, सुरज साव समेत दर्जनों धर्म प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *