गोदरा कांड जैसा है रोजगार कांड
चिरेका के 3000 रेल कर्मी को गुजरात की दाहोद जबरन भेज रही चिरेका
कृष्णा प्रसाद
जामताड़ा । चिरेका को अदानी अंबानी को मोदी सरकार बेचना चाहती है । यह हम होने नही देगे। उक्त बातें नर्मदा बचाओ आंदोलन के परमूख समाज सेवी मेघा पाटकर ने कही है। चिरेका कारखाना बचाव अभियान के तहत संगरमी रेल श्रमिक संगठन की ओर से चिरेका कारखाना बचाओ अभियान को लेकर पदयात्रा में सामिल होने गुरुवार को मेघा पाटकर रूपनारायणपुर से चिरेका 3 नम्बर गेट पद यात्रा में शामिल हुई। चिरेका कारखाना प्रबंधक ने पदयात्रा को 3नंबर गेट पर ही रोक दिया। इसके बाद यही कर्मी व लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चिरेका मे रेल मंत्रालय व मोदी सरकार गोदरा कांड जैसा ही रोजगार कांड के तहत चिरेका के 3000 रेल कर्मी को गुजरात की दाहोद जबरन भेज रही है।
मेघा पाटकर ने कहा कि रेल इन दिनों कंपनी कर्ण हाभी हैं। आंदोलन को देखते हुए चिरेका परशासन ने मेघा पाटकर व पांच सदस्यीय एक डेलीगेट चिरेका जीएम से भेट कर मांग पत्र सौंपा। मौके पर चिरेका के रेल कर्मी वा श्रमिक संगठन के नेता ओम प्रकाश दास, अमित मलंगी, बापन दास, महेंद रविदास, गौतम कुमार, शुभास ताती, आर एल गोष, सकिल अहमद आदि मौजूद थे।