कुमार अजय
कतरास । एमवीआई द्वारा सिजुआ में छापेमारी कर बालू लदा 5 हाइवा जब्त किया। कागजातों की जांच के बाद जब्त वाहनों को आवश्यक कार्यवाई के लिए जोगता पुलिस को सौंप दिया गया। भेलाटांड़, मलकेरा, सिजुआ, रामपुर, कपुरिया, पतराकुल्ही, बैद्धनवाडीह,तेतुलमारी, व ईस्टबसुरिय पासीटांड़ मार्ग में दर्जनों हाईवा एवं ट्रेक्टर से नियम के विपरीत बालू ढुलाई की जाती है। स्थानीय कुछ खाखी वालो के मिली भगत से अवैध ढंग से कार्य होता है।
पकड़ाए हाइवा का नंबर इस प्रकार है, JH 10 BR 7500 , JH 09 AK 0168 , JH 10BR 9876 , JH 09AK 6278 ,JH 09AL 5752 में बालू लदा है जो जोगता थाना के समीप खड़ी है।इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया की जांचोपरांत कार्यवायी की जायेगी।