प्रतिनिधि
इचाक । बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव में पैसे के लेनदेन और जमीन विवाद को लेकर बिनोद कुमार और सूरज साव वगैरह के बीच हुई मारपीट का मामला इचाक थाना कांड संख्या 201/2022 के तहत मामला दर्ज कर सूरज प्रसाद उर्फ चांदी साव, बिक्रम सोनी, दीनेश साव, प्रदीप साव, प्रमोद कुमार उर्फ पपला समेत कुल 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। बताते चलें कि जमीन विवाद में मारपीट को लेकर मोकतमा गांव निवासी बिनोद कुमार पिता स्व. टेकन साव ने शनिवार को इचाक थाना में एक आवेदन दिया था जिसमे कहा गया है कि सूरज साव, प्रदीप साव समेत 9 लोगों ने हर्वे हथियार से लैस मेरे घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट किया।
बीच बचाव में आए अरुण साव, रामावतार स्वर्णकार, अनिल कुमार और अमित कुमार के आलावा परिवार के कई अन्य सदस्यों के साथ भी जमकर मारपीट किया था। गम्भीर रूप से घायल अनिल, अमित और अरुण प्रसाद का ईलाज फिल्हाल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है। थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।