निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । कुंडहित में बुधवार की शाम को तेज बारिश के साथ अचानक बज्रपात होने के कारण एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरी पंचायत अंतर्गत गुंदलीडीह गांव में गौशाला में बंधा एक गाय थी इसी दौरान बुधवार की शाम को करीब 4:00 बजे अचानक वज्रपात होने से मौके पर ही एक गाय की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। बता दे कि निमाई सोरेन बारिश की वजह से अपने गाय को गौशाला में बांध कर रखा था। अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से गौशाला में बंधे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इस आपदा में पीड़ित परिवार को 20,000 से अधिक की क्षति हुई है।
पीड़ित परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वही इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय वार्ड सदस्य मोहन मंडल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देकर प्रशासन से यथासंभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है मौके पर काफी संख्या में आसपास गांव के लोग उपस्थित थे।